बदलता स्वरूप गोंडा। अयोध्या धाम में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर सोमवार को दुखहरण नाथ मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक गितेश प्रकाश ने गणेश वंदना गाया, उसके बाद गाया ” बजाये जा प्यारे हनुमान चुटकी .. उसके बाद गायक राघव पंडित ने गाया “” जय जय श्री राम नित्य जपते हनुमान.. राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी …सहित कई भजनों की हाजिरी लगाई।. उसके बाद भजन गायिका अंजलि मौर्या ने गाया,”तेरा बालाजी सरकार बाजे डंका मेंहदीपुर में … रामा रामा रटटे रटटे ….मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे राम आयेगे …. गायक गगन दीप सिंह ने गाया ” श्रीराम का सेवक हूं मैं फिर से अयोध्या जाऊंगा, जब भी खुलेगा राम का मंदिर पहला दर्शन पाऊंगा …दुनिया में पावन अयोध्या धाम है जहां पर चलता श्रीराम का नाम है …जब भी देखा तुम्हें जाने क्या हो गया, मेरे प्रभु श्री राम मै तेरा हो गया .सब दीप जलाओ मंगल गाओ राम आयें है,लंका में बजा के डंका वीर हनुमान आयें है …
चलो बुलावा आया है राम ने बुलाया है …श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ..आदि भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद कामाख्या मंदिर की माता पूजा मिश्रा ने गाया – कण कण में राम समाया ,राम कैसी गजब तेरी माया …राम सियाराम सियाराम जय जय राम .शिव शंकर को जिसने पूजा उसका बेड़ा पार हुआ .. आदि भजनों की हाजिरी लगाई।.और बीच बीच में राजा छलिया गुरूप द्वारा राधा कृष्ण, श्रीराम दरबार, महाबली हनुमान आदि झांकी दिखाई । म्यूजिक में विनय म्यूजिशियन ग्रुप रहा ।कार्यक्रम के दौरान कामाख्या मंदिर की माता पूजा मिश्रा, दुखहरण नाथ मंदिर के महन्त राघवेंद्र मोहन, संदीप मेहरोत्रा, संतोष सोनी,रवि सोनी, दीपेन्द्र मिश्रा,अजय मिश्रा, सूर्य प्रकाश सोनी,दीपक मराठा,राम शंकर कसोधन,अमित गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, वरदान मेहरोत्रा, अमित सोनी,सौरभ शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
