फतेहपुर। मानव सेवा परिवार की तरफ से मात्र ₹10 लेकर अन्नपूर्णा थाली प्रतिदिन 12:00 से 3:00 बजे तक गरीबों एवं जरूरतमंदों को भरपेट भोजन दिए जाने का संकल्प लिया गया है। भोजन का वितरण शीतला मंदिर, कोतवाली के बगल, फतेहपुर में प्रतिदिन होगा। आज प्रथम दिन भोजन वितरण के समय जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने सभी खाने वालों के बीच में बैठकर उनसे खाने की गुणवत्ता और सुविधा के बारे में जाना। इसी मौके पर जेल अधीक्षक का मानव सेवा परिवार ने सम्मान भी किया। सम्मान करने वालों में मानव सेवा परिवार के मुख्य ट्रस्टी राधेश्याम हरण, पत्रकार अमित शरण बॉबी, विनोद गुप्ता, इस्माइल खान, मनोज सोनी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, रामस्वरूप गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे।
