बदलता स्वरूप बहराइच। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी कलेक्ट्रेट तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र तथा कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को राजकीय अवकाश को मद्देनज़र रखते हुए आयोग द्वारा सुझाव दिया गया था स्थानीय सुविधानसार शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 24 जनवरी को भी आयोजित किया जा सकता है।
