बदलता स्वरूप गोंडा।
जिया कॉलोनी मुन्नन खां बाईपास पर हो रहे गोंडा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में आज मिर्जा स्पोर्टिंग ने फाइनल में जीत कर गोंडा कप पर कब्जा किया। गोंडा कप का पुरस्कार चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉक्टर सैयद राशिद इकबाल के हाथों वितरण हुआ। वहीं फाइनल मे प्राइम स्पोर्ट्स रनर रही।
