दहेज हत्या के 02 वांछित गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2024, धारा 498ए, 304बी, 201 भादवि व 3/ 4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त रामप्रताप वर्मा व अभियुक्ता उर्मिला को पुलिस द्वारा आज विशुनपुर बैरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वादिनी ने थाना को0देहात को सूचना दिया की उसकी पुत्री के ससुरालजनों द्वारा दहेज की माँग को लेकर प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में मु0अ0सं0-23/2024, धारा 498ए, 304बी, 201 भादवि व 3/ 4 डी0पी0 एक्ट बनाम रामप्रताप आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 24.01.2024 को थाना को0 देहात की पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त रामप्रताप वर्मा व अभियुक्ता उर्मिला को विशुनपुर बैरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।