सांसद खेल स्पर्धा का समापन गोंडा सांसद द्वारा

बदलता स्वरूप गोंडा। सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत तीसरे दिन 25 जनवरी 2024 के समापन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया रहे। उनके साथ अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम जिलाध्यक्ष भाजपा, चन्द्रशेखर परियोजना निदेशक, आशीष त्रिपाठी जिला महामन्त्री भाजपा, डा० राजन शर्मा लोक सभा संयोजक, संदीप पाण्डेय जिला उपाध्याय भाजपा, के०के० श्रीवास्तव, श्रीमती वर्षा सिंह, राजीव सिंह प्रमुख प्रतिनिधि पंडरीकृपाल, शेषराम बाणी प्रमुख प्रतिनिधि मुजेहना, मंशाराम वर्मा चेयरमैन धानेपुर, झोंघे महराज, ज्योति सिंह, रेखा श्रीवास्तव, प्रकाश शुक्ला, शशांक मिश्रा, प्रेम कृष्ण श्रीवास्तव, विजय मिश्रा, सुरेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे। सांसद खेल स्पर्धा में आयोजित वालीबाल, हैण्डबाल, कबड्डी, फुटबाल, ताइक्वाण्डों आदि गेमों में विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सांसद खेल स्पर्धा में आयोजित आज का निर्णय एथलेटिक्स, वालीबाल, हैण्डबाल, कबड्डी, फुटबाल, ताइक्वाण्डों आदि खेलों में हैण्डबाल बालक विजेता- नेहरू स्टेडियम गोण्डा तथा उपविजेता- जवाहर विद्यालय नवोदय मनकापुर तथा फुटबाल बालक में विजेता टीम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोण्डा तथा उपविजेता पुलिस लाईन गोण्डा रहीं आदि गेमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया प्रत्योगिता के निर्णायक मण्डल में अभय तिवारी, विशाल तिवारी, कु० निशा, फरोग अलवी, देवेन्द्र शर्मा, अरूण चन्द्र नागण, संदीप चैहान, क्षितिज, प्रत्युषराज एवं हरिओम जायसवाल आदि निर्णायक मण्डल में शामिल रहें।