राम भक्तों की सेवा हमारा धर्म-राजेश महाराज

श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्माथ सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज द्वारा आज टेढ़ी बाजार में अपने टीम के साथ भब्य भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों राम भक्त और तीर्थ यात्री प्रसाद भोजन प्रसाद ग्रहण किया और जय श्री राम के नारों से गूंजायमान रहा और आतिशबाजी पड़ाकों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि अयोध्या आने वाले संतों भक्तों के लिए इस भंडारे का आयोजन किया गया, बहुत से राम भक्त बहुत ही दूर दूर से दर्शन करने आ रहे हैं। हम सब ने राम भक्तों की सेवा का जो बीड़ा उठाया है। वह हमेशा करते रहेगे। हमारा श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट समय समय पर असहायों, गरीबों, दीन दुखियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा करता रहेगा।

इस अवसर पर राजेश महाराज, महामंत्री महगू लाल पांडे, उपाध्यक्ष प्रदीप महाराज, शुभम पांडे मनोज शर्मा सोमनाथ शर्मा विमलेंद्र, नवीन शर्मा,बलराम सिंह, नंद गोपाल, चंदा सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, लव कुश पांडे उर्फ ननकू पांडे, , समाजसेवी रामबरन पांडे, सूरज शर्मा, सूरज पांडे, कुमार मेडिकल स्टोर टेढ़ी बाजार, अरविंद निषाद, सुरेंद्र निषाद, बच्चा शुक्ला, दिनेश मौर्या, विमलेंद्र श्रीवास्तव, राज मेडिकल स्टोर टेढ़ी बाजार, कामेश शर्मा, राजूमनी पाठक, सोनू पांडे, विशाल पांडे, मौली सिंह, रविंद्र यादव, गिरधारी शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।