सभी मतदाता गर्व के साथ अपने मताधिकार का करें प्रयोग-अपर जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में भी शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को भी शपथ दिलायी गयी। जिसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर से कमाण्डेट होम गार्ड के अगुवायी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाली गयी, रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तदोपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ भी दिलायी। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हरिहरपुररानी एवं जूनियर हाईस्कूल गोठवा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसलिए हम सभी को मतदान के प्रति जागरूक रहना होगा, सजग रहना होगा। जिससे देशहित में अपना अमूल्य मत देकर देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभायी जा सके। भारत निर्वाचन आयोग का यह उद्देश्य रहता है कि कोई भी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत देने से वंचित न रह जाय, क्योंकि लोकतंत्र के महापर्व पर हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मतदाताओं को गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है, एक गणतांत्रिक देश में सबसे अहम होता है चुनाव और मत देना। हमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नही आना चाहिए। हमें देशहित के लिए अपना अमूल्य मत अवश्य देना चाहिए। जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023-24 में बेहतर काम करने के लिए बी0एल0ओ0 क्रमशः छत्रपाल, मो0 अहमद, श्याम किशोरी, रामदेव आर्य, अखिलेश कुमार तिवारी, प्रवीन कुमार पाण्डेय, विद्या राम वर्मा को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत मछरिहवा को प्रथम, न्याय पंचायत भंगहा द्वितीय व न्याय पंचायत राजापुर रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबन्ध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा के छात्र सर्वेश कुमार मौर्या प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय राजापुर रानी के नूरसबा द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की शमा खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा की अंशिका यादव प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय राजापुररानी की अंशिका द्वितीय व उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा की ममता शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शिवेन्द्र प्रथम, भोला द्वितीय व कुलदीप ने तृतीय, बालिका वर्ग में नूरशबा प्रथम, आसमीन द्वितीय व विजय लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जगरूकता दौड, मतदाता जागरूकता परेड, मानव श्रृंखला, मतदाता जागरूकता रैली, स्लोगन राइटिंग निबन्ध लेखन, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता एवं बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही जिलाधिकारी ने वहीं पर उपस्थित वृद्ध मतदाताओं को कम्बल वितरित कर उनका कुशलक्षेम भी जाना तथा अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, उपजिलाधिकारी मोहम्मद अहमद फरीद खान, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह, नायब तहसीलदार भिनगा प्रांजल त्रिपाठी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी सुनीता वर्मा, जिलाधिकारी आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, अध्यापक/अध्यापिकाएं, युवा वोटर छात्र/छात्राए मौजूद रहें।
