बदलता स्वरूप श्रावस्ती। खेल निदेशालय लखनऊ एवं जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ खेल प्रतियोगिताओं का समापन विधायक रामफेरन पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग में बास्केटबाल, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो एथलेटिक्स और वालीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे श्री स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भयापुरवा, जनता इंटर कालेज पटना खरगौरा, अलक्षेंद्र इंटर कालेज भिनगा, यू0पी0एस0 गुलरा बंजारा, यू0पी0एस0 बंधरहा दक्षिणी, बी एस एक्सीलेंट, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज जमुना, एम ए करियर, शिवालिक इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, ए0टी0एस0 सिरसिया, केन्द्रीय विद्यालय भिनगा, जगतजीत इंटर कालेज इकौना आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ाधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि खो खो बालक वर्ग सेमीफाइनल में चार टीमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए, किंग रॉयल, अलक्षेंद्र इंटर कालेज और स्पोर्ट्स स्टेडियम बी की टीम ने प्रवेश किया। जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम ए और अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम ए की टीम ने अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज को 8-6 हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम सुनिश्चित किया। वही बालिका वर्ग में फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भिनगा के मध्य हुआ। जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 4-3 से फाइनल का खिताब अपने नाम किया। कबड्डी बालक वर्ग सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम, केन्द्रीय विद्यालय, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज और एफ सी क्लब प्रवेश किया, जिसमे फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय और स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य हुआ। स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने केंद्रीय विद्यालय की टीम को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। कबड्डी बालिका वर्ग फाइनल नागरिक इंटर कॉलेज अमवा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भयापुरवा के बीच हुआ। जिसमे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भयापुरवा की टीम 23-18 से विजेता रही। बास्केटबॉल पुरूष फाइनल मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने स्टार क्लब को 28-13 से हराते हुए विजेता घोषित हुई। वही बालिका वर्ग फाइनल मैच में अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज की टीम ने शूटर की टीम को 17-12 से पराजित किया।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भयापुरवा विजेता घोषित हुई। फुटबॉल बालक वर्ग सेमीफाइनल में टी एम सी, एफ सी क्लब, के जी एफ और स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने प्रवेश किया। फाइनल मैच के जी एफ और स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच हुआ जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम 3-1 से विजेता रही।
कार्यक्रम के समापन में माननीय विधायक द्वारा सभी विजेता एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में जिला क्रीड़ाधिकारी ने उपस्थित सभी अतिथिगणों, निर्णायक एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, जिला युवा कल्याणएवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, फुटबाल संघ के सचिव जमील अहमद, एम ए करियर के प्रबंधक डॉक्टर नजम अहमद, निर्णायक मोहम्मद मुस्लिम, फुटबॉल प्रशिक्षक आशीष कुमार, खेल प्रशिक्षक अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज जाकिर हुसैन, यू पी एस गोठवा अनिल यादव, कंपोजिट गुलरा बंजारा, जागेश्वर सैनी खो-खो प्रशिक्षक, विवेक कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
