नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना नगर पालिका का है दायित्व-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने नगर पालिका परिषद भिनगा के अन्तर्गत भिनगा बाजार से बहराइच जाने वाले मुख्य मार्ग पर ईदगाह के समीप नवनिर्मित तिराहे का लोकार्पण किया। यह निर्माण कार्य पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत कराकर तिराहे को सुसज्जित किया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि नगर निकाय के अन्तर्गत आने वाले अन्य जिले के चौराहों/तिराहों को इसी तरह निर्माण व सौंदर्यीकरण कराने की कार्ययोजना बनाकर सौंदर्यीकरण की कार्यवाही की जाय ताकि नगर निकाय क्षेत्रों के अन्तर्गत चौराहों/तिराहों का कायकल्प हो सके और नगर/कस्बे देखने भी सुन्दर व स्वच्छ लगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना नगर पालिका का दायित्व है। इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाय। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भीषण ठंडी को देखते हुए प्रमुख स्थलों/चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था रखने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों/अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है और इसके साथ ही उन्होंने असहाय/बेसहारा गरीबो को कम्बल भी देने के साथ ही आश्रय स्थलों/रैन बसेरों में सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा एवं वार्ड के अन्य सदस्यगण एवं नगरवासी मौजूद रहे।