सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर किया जाय निस्तारित-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शीतकालीन भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने उन शिकायतों को पंजिका में सूचीबद्ध करने हेतु लेखपाल को निर्देशित किया तथा जिन विभागों से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुई है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजकर निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर निस्तारण किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि किसान सम्मान निधि व पेंशन के शिकायतों से सम्बन्धित किसानों का नाम, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या आदि का ब्यौरा दर्ज उनका प्राथमिकता से निराकरण किया जाय तथा अन्य जो शिकायतें आती है उन्हें सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर निस्तारण कराने की कार्यवाही कराने के साथ ही इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना अरूण कुमार, नायब तहसीलदार इकौना सन्दीप कुमार सहित सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।