लालगंज,प्रतापगढ़।एससीटीआई संस्थान द्वारा आयोजित किये गए एससीटीआई प्रवेश परीक्षा और छात्रवृत्ति की परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया गया। जिसमें मेधावियों को मेडल-माला व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित किया गया|
संस्था के संस्थापक हरि प्रकाश यादव, यमुना प्रसाद उ० मा ० विद्यालय के प्रधानाचार्य पारसनाथ वर्मा और के. के. मित्र इ० कालेज डेरवा के प्रधानाचार्य आदर्श के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परीक्षा में कुल 487 बच्चे प्रतिभाग किये थे। जिसमें 12 बच्चे को 100% छात्रवृत्ति (अर्थात ये बच्चे नि: शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करेगे), 22 बच्चे 70%, 30 बच्चे 60%, 54 बच्चे 50% तथा शेष बच्चों को 40% छात्रवृत्ति के तहत प्रवेश होना है |
परीक्षा में चन्द्र मौलिक त्रिपाठी प्रथम, अक्षय पाण्डेय एवं रियल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |कार्यक्रम में अर्न्तजनपदीय वेलफेयर एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष अनिल, स्टार भोजपुरी गायक संतोष यादव, आशीष यादव, अजय पांडेय, डॉ. एस. एल. यादव, अभिषेक, योगेश आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही |कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र पार्थसारथी ने किया।