वृद्धाश्रम में रेडक्रॉस द्वारा लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी/जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी श्रावस्ती शाखा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण कैंप का आयोजन भिनगा स्थित वृद्धाश्रम में किया गया। शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस सचिव अरुण कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस शिविर में डॉ अश्विनी मिश्र व डॉ0 शफीकुर्रहमान द्वारा 102 निराश्रित बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व उपचार हेतु निःशुल्क दवायें वितरित की गयीं।इस दौरान डॉ अश्विनी मिश्र ने सभी बुजुर्गों कों ठंड से बचने की सलाह दी और कहा धूप होने पर भी सावधानी बरतें। दिन और रात के तापमान में अंतर बहुत अंतर है जो बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है अतः सावधान रहने की जरूरत है। डॉ शफीकुर्रहमान ने बुजुर्गों को दवा के साथ साथ नियमित व्यायाम और योग करने की सलाह दी।रेडक्रास सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रेडक्रॉस शाखा द्वारा नियमित अंतराल पर वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ताकी बुजुर्गों को इलाज के लिए कहीं जाना न पड़े। यह सभी बुजुर्ग निराश्रित हैं उन्हें अपने परिवार की कमी न महसूस हो इसलिए रेडक्रॉस सोसायटी का प्रयास रहता है कि नियमित अंतराल पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।