गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार है प्रतिबद्ध- सदस्य विधान परिषद

गोवंश के संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे है कदम-मुख्य विकास अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसा डेहरिया में कान्हा गौशाला का सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सदस्य एवं मुख्य विकास अधिकारी ने वहीं पर संरक्षित गोवंशों को गुड़ खिलाया तथा गौशला में की गई व्यवस्थाओं जैसे स्वच्छ जल, हरे चारे आदि का जायजा लिया तथा संरक्षित गोवंशों की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। जिसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा गोवंशों की सुरक्षा के लिए नई गौशाला खुलवायी जा रही है। जिससे उन्हें संरक्षित कर निराश्रित गोवंशों से होने वाले फसलों के नुकसान आदि से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि समाज के लोगों को भी गो सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गोवंश का संरक्षण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है। जिसके लिए जिला प्रशासन गोवंश के संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाये जा रहे है, जिससे निराश्रित गोवंशों के द्वारा किसानों की फसलों को नुक़सान न होने पाए।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या, ग्राम प्रधान परसा डेहरिया मायंकर सिंह, रणवीर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।