बदलता स्वरूप श्रावस्ती। परिषदीय विद्यालयों को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मा0 सदस्य साकेत मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस दौरान विद्यालय के 08 शिक्षकों को सदस्य विधान परिषद एवं मुख्य विकास अधिकारी ने टेबलेट वितरित किया। यह टैबलेट जनपद के प्रत्येक विकास खण्डवार चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कुल 104 शिक्षकों को दिया जायेगा। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद ने टैबलेट वितरित करते हुए शिक्षकों से कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प में शिक्षक वर्ग की सहभागिता अनिवार्य है। जिसके लिए उन्हें स्मार्ट क्लास को और बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। जिससे विद्यालय के छात्रों को डिजिटल शैक्षणिक शिक्षा मिल सके। इसके साथ विद्यालयों में कागजों की पंजिका खत्म कर शिक्षकों को डिजिटल बनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तकनीकी रूप से शिक्षा को और बेहतर करने हेतु टैबलेट वितरित किये जा रहे है। जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करायी जा सके। उन्होने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन/टैबलेट हर व्यक्ति के लिए आवश्यकता बन चुकी है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। जिससे शिक्षा का आधुनिकीकरण किया जा सके। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal