कार्यालय मे हुआ समारोह पूर्वक कार्यक्रम
बदलता स्वरूप गोण्डा। भूमि संरक्षण विभाग मे कार्यरत जिलेदार ओम प्रकाश पांडे की बुधवार को उनके सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। भूमि संरक्षण अधिकारी जेई संकेत कुमार समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने जिलेदार पांडे का सभी ने खुले मन से सराहना की। सभी ने उन्हें बेहतर मार्गदर्शक, अगुवा बताया। कहा पूरे कार्यकाल में श्री पांडे के अनुभव से सीखने करने का मौका मिला। लोगों ने श्री पांडे को सहनशील और अनुशासन मे रहकर कार्य करने वाला बताया। सभी ने पांडे का मार्गदर्शन देते रहने की अपील भी की। भूमि संरक्षण अधिकारी जावेद अली ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सेवानिवृत्त होने को बड़ा ही भावुक क्षण बताया। कहा जीवन पर्यंत उनकी सेवाओं को विभाग याद रखेगा। उन्होंने कहा शासकीय कार्यो के संपादन, कार्यकुशलता के साथ करने को याद किया। उन्होंने कहा कि मृदुभाषी श्री पांडे हमेशा लोगों के हृदय में बसे रहेंगे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद श्री पांडे के स्वस्थ्य, सुखी, समृद्ध जीवन की कामना की।
श्री पांडे ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर कहा कि 36 साल सात माह 14 दिन की सेवा पूरी करने के बाद रिटायर होते समय भावुक हैं। पूरे कार्यकाल में सभी अफसरों और कर्मचरियों ने सहयोग किया। उन्होंने कहा सभी लोग उनके मन में रचे बसे हैं, सभी लोग खूब याद आयेंगे, उन्होंने विभाग के कार्यो को पूरा करने के लिए अपना अनुभव बांटते रहेंगे।
बीएसए जावेद अली, भूमि संरक्षण अधिकारी खंड 2 शिरीष चंद्र वर्मा ने कहा कि सरकारी अधिकारी कर्मचारी के जीवन में दो परिवार होते हैं। एक परिवार दफ्तर है तो दूसरा परिवार घर में है। जेई संकेत कुमार, वरिष्ठ लिपिक दुर्गेश पांडे, मंगल सिंह, बाल किशुन, अवनीश कुमार तिवारी, महेश मौर्या, अमन सिंह, रमेश कुमार, ओम प्रकाश, अरविंद कुमार, महेश प्रसाद भार्गव, विजय बहादुर, रोहित, बृजेश, अशोक कुमार यादव, राम ज्ञान मौर्य आदि रहे। कार्यक्रम में उनका स्वागत माला पहनाकर सभी ने किया। इसके बाद शाल ओढ़ाकर, और विभिन्न भेंट श्री पांडे को दिया गया।