बदलता स्वरूप गोंडा। महाकाल भैरव अखाड़ा के सुप्रीमो स्वामी कैलाशपुरी महाकाल बाबा ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा एवं राम उत्सव के बाद विश्व हिंदू बजरंग के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे के घर पहुंच कर आशीर्वाद दिया। विश्व हिंदू बजरंग के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे ने अपने सहयोगियों एवं परिवार वालों के साथ महाकाल भैरव अखाड़ा के सुप्रीमो स्वामी कैलाशपुरी महाकाल बाबा का फूल माला पहना हुए स्वागत करते हुए परिवार के साथ उनका दर्शन कर आशीर्वाद लिया। महाकाल के स्वामी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आंखों देखा विवरण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों एवं 500 वर्ष के भगवान राम के तंबू में रहने के बाद भव्य मंदिर में पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी लोगों को धार्मिक कार्यों एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन के लिए प्रेरित किया। स्वामी के प्रेरणा से विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे ने क्षेत्र के लोगों को सनातन के प्रति प्रचार प्रसार करने के लिए संकल्प लिया इसमें शारदाकांत पांडे विभाग संयोजक बजरंग दल जिला कार्यवाहक अश्वनी शुक्ला, आरएसएस बाबू दुबे, राजन मिश्रा, संदीप तिवारी, पंकज, रामनारायण मिश्रा, राजेंद्र, केशव राम, सत्यदीप पांडे, सुनील दुबे,हेमंत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
