बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री श्याम मन्दिर का 20वां वार्षिकोत्सव आज से मेंहदी उत्सव के साथ प्रारम्भ किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये महिला मण्डल की अध्यक्षा सरोज अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार प्रत्येक शुभ कार्य की शुरूवात हाथों में मेंहदी रचाकर किया जाता है। हम सभी इसी परम्परा का निर्वहन करते हुये तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव 3-4-5 फरवरी 2024 की शुरूवात भी मेंहदी कार्यक्रम के साथ करने जा रहे है। समिति की सदस्या पूनम मित्तल ने अनुरोध किया कि सभी पुरूष, महिला एवं बच्चे दोपहर तक मन्दिर प्रांगण पहुंचकर मेंहदी लगवाना प्रारम्भ कर दें जिससे समय से आयोजन सम्पन्न हो सके। मेंहदी उत्सव के दौरान दादी को मीठे मीठे भजनों से रिझाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
आयोजन की रूपरेखा बताते हुये समिति की सदस्या प्रेमलता सिंघल ने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन प्रात: 9 बजे से भव्य निशान शोभा यात्रा डी जे बैण्ड के साथ भजनों की धुन पर नगर में निकाली जायेगी। यात्रा में श्री श्याम प्रभू एवं राणी सती दादी का भव्य दरबार सजाया जायेगा। पूरे शोभा यात्रा मार्ग को केशरिया गुब्बारों द्वारा सजाये जाने की भी व्यवस्था की जा रही है।सायंकाल भजन संध्या सायं 5 बजे से मध्य रात्रि तक चलेगी जिसमें पहली बार गोण्डा पधार रहे भजन गायक रवि बेरीवाल कोलकाता श्याम प्रेमियों को मीठे रसीले भजनों से मंत्रमुग्ध करेंगे। भजन गायक पंकज निगम एवं मानसी अग्रवाल, गोण्डा द्वारा भी भजन होंगे। नवमी की तिथि होने के कारण दादी मां की विशेष भजन संध्या मानसी अग्रवाल द्वारा सायं 6 से 7 बजे तक आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम के तीसरे दिन पुनः दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजनों की माला पिरोई जायेगी, जिसमें खलीलाबाद से सरदार रोमी एवं कोलकाला से विकास रूड्या द्वारा बाबा का गुणगान किया जायेगा।आयोजन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने हेतु एक बैठक सम्पन्न की गई। जिसमे,विशाल बंसल,उत्कर्ष सिंघल, अरिहन्त जैन,, नितेश मित्तल, गौरव सिघल,सुभाष शर्मा, आशुतोष सिंघल, नितेश जालान, भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, गोकुल चन्द शर्मा, पियूष मित्तल, परमानन्द शर्मा, बेनू मोदी, प्रीती अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, सरोज अग्रवाल सहित अन्य सदस्य और भक्तजन मौजूद रहे।