बदलता स्वरूप गोंडा। संकट मोचन हनुमंत धाम बहराइच में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना का 1 वर्ष पूरा होने पर सृजन प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव हृदय रोग विशेषज्ञ चरक हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा किया गया। श्रीमद्भागवत कथा का सुख, शांति एवं सर्व कल्याण की कामना से शनिवार को समापन हुआ। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कथा व्यास पंडित दिवाकर पाठक जी महाराज ने व्यास पीठ से 7 दिन तक चले श्रीमद् भागवत कथा सुनाकर इसकी महिमा बताई। इस कथा के समापन पश्चात हवन यज्ञ एवं एक विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यजमान के रूप में 7 दिन तक कथा सुनने के पश्चात वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया आत्मा को जन्म एवं मृत्यु के बंधन से मुक्त करने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। कथा के समापन पर डॉ पंकज श्रीवास्तव का पूरा परिवार विशेष रूप से उपस्थित होकर व्यास पीठ पर आरती की एवं कथा समापन पर भंडारे का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर गोंडा बलरामपुर बहराइच एवं लखनऊ से आए सभी भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अतिथि के रूप में आए लक्ष्मण किलाधीश के महंत मैथिली रमन शरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डॉक्टर ए पी सिंह, एलबीएस महाविद्यालय गोंडा के प्राचार्य डॉ प्रो आर के पांडे, भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो डा रंजन शर्मा, बलरामपुर से एम एल के डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ राजीव रंजन, डा प्रांजल त्रिपाठी अमरजीत सिंह, डॉ देवेश श्रीवास्तव, डॉ राकेश चंद्र एवं लखनऊ से आए डॉ दीप्ति सिंह, डॉ किशन द्विवेदी, अनिल श्रीवास्तव के बी सिंह, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा से सनी श्रीवास्तव, एडवोकेट आलोक सिंह अरविंद श्रीवास्तव गप्पू पत्रकार पवन जायसवाल के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरू व पंकज सिन्हा आदि का अहम योगदान रहा।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal