मोटर पम्प चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा मु0अ0स0 33/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की 01 अदद मोटर पम्प के साथ शातिर अभियुक्त अफरोज उर्फ ननके गिरफ्तार कर लिया गया। विश्वनाथ पुत्र रामसागर पाल निवासी गडरियन पुरवा मौजा गन्डाही थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा ने दिनांक 03.02.2024 को थाना कटराबाजार पर सूचना दिये कि विपक्षी अफरोज उर्फ ननके द्वारा मेरे खेत में सिचाई के लिए लगे मोटर पम्प को चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना कटराबाजार में मु0अ0स0 33/2024 धारा 379 भादवि बनाम अफरोज उर्फ ननके के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 04.02.2024 को कटराबाजार पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त- अफरोज उर्फ ननके पुत्र फारुख अहमद निवासी रंकीपुरवा मौजा गन्डाही थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद चोरी गई मोटर पम्प बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।