बदलता स्वरूप गोण्डा। विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी करनैलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में थाना कौड़िया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 380/2023, धारा 363 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त संजय वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी ग्राम परसियारानी पण्डितपुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को थाना कौड़िया पुलिस के अथक प्रयास से कटौली चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वादी द्वारा थाना कौड़िया पर सूचना दी गई कि मेरी नाबालिग पुत्री को विपक्षी बहला-फुसला कर भगा ले गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में मु0अ0सं0- 380/2023, धारा 363 भादवि बनाम संजय वर्मा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 04.02.2024 को थाना कौड़िया की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त संजय वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी ग्राम परसियारानी पण्डितपुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को कटौली चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 376 भादवि व 5L/6 पास्को एक्ट की बढोत्तरी किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal