राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु की गई बैठक संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-।। के आदेश के आलोक में आगामी 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गोण्डा की अध्यक्षता में तथा पूजा सिंह प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एवं नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा की उपस्थिति में द्वितीय प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के विश्राम कक्ष में किया गया, जिसमें उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, बजाज एलियांज, आई0सी0आई0सी0आई0 के अधिवक्ता तथा कुछ दावों के वादकारी भी उपस्थित आये। उक्त प्री-ट्रायल बैठक में 09 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनके अधिवक्ताओं से उनके उक्त दावों पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान उनसे अपने-अपने प्रकरणों में सुलह कराने के बावत बातचीत की गयी। उक्त प्री-ट्रायल बैठक के दौरान ही उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिवक्ता तथा वादकारी एवं वादकारी के अधिवक्ता द्वारा 02 प्रकरणों में सुलह की मंशा व्यक्त की गयी तथा उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आगामी तृतीय प्री-ट्रायल बैठक को वह पुनः एक बार बैठकर अपने मामले में सुलह समझौते करने का अथक प्रयास करगें। इसी बैठक में ही माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा उपस्थित अन्य अधिवक्तागण से कहा गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करें ताकि उक्त प्रकरणों पर आगामी प्री-ट्रायल बैठक में विचार किया जा सके तथा सुलह समझौते होने की स्थिति में उनका आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण किया जा सके।