चाणक्य परिषद का ब्राह्मणों को संस्कारवान बनाने का अभियान 15 मार्च तक

पहली अप्रैल को वृहद सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एंवम श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आगामी एक अप्रैल को श्री सूर्य भगवान मंदिर सूरजकुंड दर्शन नगर अयोध्या धाम में मनाने का निर्णय परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में नंदीग्राम भरत कुंड स्थित भारत मिलाप मंदिर में संपन्न बैठक में लिया गया बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कृत आचार्य डॉ राम तेज पांडे और संचालन परिषद के जिला महामंत्री लखणधर त्रिपाठी ने किया। बैठक में परिषद को सशक्त बनाने के लिए व्यापक सदस्य अभियान आगामी 15 मार्च तक चलाने के साथ-साथ ब्राह्मणों के संस्कारवान बनाने और उनके उत्थान पर विशेष बल देते हुए विस्तार से विचार विमर्श किया गया परिषद द्वारा विगत 30वां स्थापना दिवस विशाल सम्मेलन और संपन्न ऐतिहासिक खिचड़ी भोज की सराहना की गई। बैठक में परिषद द्वारा वर्ष भर जाने वाले सामाजिक सरोकार विप्र बंधुओं छात्र-छात्राओं की शिक्षा और विवाह में आर्थिक मदद के साथ उनके शोषण अत्याचार कल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के मुख्य अतिथि पंडित कृपानिधन तिवारी संचालन लषणधर त्रिपाठी ने किया तथा अध्यक्षता डॉ राम तेज पांडे ने किया। उमाशंकर तिवारी पंडित राम सुरेंद्र मिश्रा प्रयागदत्त तिवारी राधेश्याम पांडे गिरीश दत्त पाठक के के तिवारी सभाजीत तिवारी विक्रमजीत तिवारी श्री संत प्रसाद पाठक दिनेश कुमार मिश्रा हरिओम पांडे पवन पांडे अरुण कुमार पांडे लोकनाथ तिवारी शशिकांत पांडे गोपाल तिवारी आदि लोगों ने उपस्थित होकर बैठक में अपने विचार रखें।