लाया थारी चूनरी करियो मां स्वीकार – मानसी

बदलता स्वरूप गोंडा। ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मन्दिर के 20वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रविवार की रात्रि श्रीश्याम मंदिर में बाबा खाटू श्याम और श्रीराणी सती दादी जी की भजन आंमत्रित भजन गायक/गायिका द्वारा भजनों का गुणगान हुआ। रविवार को नवमी तिथि पढ़ने पर बाबा श्याम की लाड़ली भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने दादीजी के मंगल पाठ और भजनों का गुणगान अपने सुरों से गाकर भक्तों को सुनाया, उन्होंने गाया..लाया थारी चूनरी करियो मां स्वीकार…बालकिया बुलावें आ जाओ म्हारा दादीजी .. आदि भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद भजन गायक पंकज निगम ने गाया ..सुन लो मेरी पुकार,,पवन सुत बिनती बारमबार…कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में….,खाटू वाले मेरी भी सुन लीजिए .. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। उसके बाद कोलकाता से भजन गायक रवि बेरीवाल ने गाया – श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है …सांवरिया आता है सांवरिया आता है …हाथ कभी देखे नहीं फिर भी सर फिराता है पैर कभी देखा नहीं फिर भी दौड़ा आता है …. आयेंगा आयेगा आयेगा लीले चढ़ सांवरा आयेगा ..हाथ उठा ताली बजा बोलो जय श्री श्याम मंदिर.. अपने दिल का हाल सुनावन आया हूं ,परिवार मेरा तेरे हवाले,खाटू वाले वो खाटू वाले …मैं तो म्हाने श्याम को रिझावन आवा है … आदि भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमे। मन्दिर प्रांगण और बाबा खाटू श्याम, श्रीराणी सती दादी जी का दरबार बहुत ही मनमोहक सजा हुआ था।सभी श्याम प्रेमी दर्शन कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान अनिल मित्तल,गोविंद जालुका, सुशील पचेरिया,अरिहंत जैन, उत्कर्ष सिंघल,विशाल बंसल,अजय अग्रवाल,राम मनोहर अग्रवाल,विशाल जायसवाल, चंदू मित्तल, नितेश मित्तल,सरोज अग्रवाल,बेनू अग्रवाल,शगुन मित्तल,सुधा टेकरीवाल, सरोज गर्ग, नीतू गर्ग, संतोष अग्रवाल सहित भारी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।