बदलता स्वरूप गोंडा। स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा मे दिनांक 3 से 5 फरवरी तक कैनेडा से आए गणित विशेषज्ञ, शिक्षक ट्रेनर दिनेश रस्तोगी ने तीन दिवसीय कार्यशाला में बच्चों के गणित क्षेत्र में बच्चो व शिक्षको के समन्वय से सीखने की प्रायोगिक विधि जिससे बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हो सके उन्होंने किताबी ज्ञान से हट कर प्रायोगिक विधि पर बल दिया। सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सीखने की विभिन्न कलाओं को प्रायोगिक विधि द्वारा सिखाया उपस्थित अभिभावकों व शिक्षको ने अपने प्रशन रखे उन्होंने सभी के प्रशन के प्रमाणित विधि से उत्तर देकर जिज्ञासा को शांत किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुजैन दत्ता, प्रधानाचार्य परमिंदर संधु ने ऐसे कार्यशाला को काफी उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी कार्यशाला के माध्यम से बच्चों अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों का भी मानसिक विकास होता है। जिससे वह अपने छात्र छात्राओं को शिक्षा की नई विधि की जानकारी प्राप्त होती है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal