सौंपे गये दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न करायें अधिकारीगण-जिला निर्वाचन अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष सुचारू रूप से, शान्तिपूर्वक निर्विघ्न तथा निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ तृतीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बिंदुवार कार्यों की गहन समीक्षा की और निर्देशित किया कि उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया है, उसका समय से सम्पादन कर लोकसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आदर्श आचार संहिता, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी/सोशल मीडिया, व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कर सौंपे गये दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें और निर्वाचन को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न करायेंगे। अपने प्रकोष्ठ से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु आवश्यकतानुसार अल्पतम संख्या में अपने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों का सहयोग लेकर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरते।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थनीय उमेश आर्या जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा० अनीता शुक्ला सहित निर्वाचन कार्य में लगाये गये अन्य नोडल/सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।