बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामों में ओ.डी.एफ. प्लस अंतर्गत निर्मित तरल एवं ठोस कचरा प्रबन्धन केन्द्रों के संचालन कराये जाने पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामों में रोस्टर के अनुसार कूड़ा-कचरा एकत्र कराये जाने तथा प्रत्येक दिवस जनपद ओ.डी.एफ. वाररूम से वीडियो कॉल के माध्यम से निगरानी किये जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान 138 ग्राम पंचायतों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन केन्द्रो के निर्माण हेतु समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। 153 ग्रामों में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन केन्द्रो का 14 फरवरी से संचालन का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, परियोजना निदेशक, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी व हरिगेन्द्र वर्मा सहित समिति के सदस्यगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
