अयोध्या। अयोध्या कोतवाली के पीछे स्थित नौगज़ी बाबा के नाम से मशहूर दरगाह पर तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज शनिवार से हो गया। उर्स के दूसरे दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में उलमाए किराम व नात शरीफ पढ़ने वाले शायर मौजूद रहे। इस मौके पर दरगाह के खादिम व बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे मोहम्मद उमर उर्फ पांचू भाई ने बताया कि हर साल यहां पर तीन दिवसीय सालाना उर्स मनाया जाता है। जिसमें अयोध्या जनपद ही नहीं प्रदेश के कई जनपदों से अकीदत मन्द शामिल होते हैं।
उन्होंने बताया कि यहां पर आने वाले जायरीनों की मन्नत व मुरादे पूरी होती हैं। उर्स के मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत करते हुए लंगर चखा। उर्स के तीसरे और अंतिम दिन गागर व चादर जुलूस के रूप में निकलेगा जो अपने परंपरागत रास्तों से होकर दरगाह पर आकर समाप्त होगा। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद अय्यूब, कारी मारूफ़, मौलाना मुफ्ती मोहसिन रजा खां मिस्बाही के अलावा नात पढ़ने वालों में हाफिज अब्दुल वकील, हाफिज अब्दुल हसीब, मौलाना महफूज खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इमरान के अलावा सकीम अकरम, परसरामपुरा के मुस्तफा, ललित, गुड्डू, राजा, मोहम्मद आसिफ, हाजी सिराज अहमद उर्फ चांद, साकिब,वकील,बसंत सहित बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal