नवागत सीओ आशुतोष मिश्रा को राजेश महाराज ने किया सम्मानित

पुलिस प्रशासन ही कर रहा अयोध्या की सुरक्षा – राजेश महाराज

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या l श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज द्वारा नवागत सी0ओ0 आशुतोष मिश्रा का अयोध्या मे चार्ज लेने पर दिव्य स्वागत किया गया l नवागत सी0ओ0 आशुतोष मिश्रा के स्वागत के अवसर पर श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज द्वारा अंग वस्त्र के रूप में रामनामी और भगवान श्री राम के राम दरबार को भेंट स्वरूप दिया l स्वागत के अवसर पर राजेश महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम भक्तों की सुरक्षा का उत्तरदायित्व का निर्वाहन बड़ी ही कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ करते है l हमारा संत समाज पुलिस प्रशासन पर गर्व महसूस करता है l नवागत सीओ आशुतोष मिश्रा द्वारा श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया l और कहा संत समाज के इस स्वागत से मुझे गर्व होता है और मुझे भगवान राम की कृपा से ही अयोध्या में ही चार्ज मिला है l इस मौके पर पूर्व तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे, महामंत्री महगू लाल पांडे, कोषाध्यक्ष स्वामी कालिका नन्द जी महाराज, नन्दलाल पांडे, ननकू पांडे, कर्मराज पांडे, अमित पांडे, रंजीत पांडे, शुभम पांडे, नवीन शर्मा, सूरज शर्मा, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के आदि लोग मौजूद थे।