बदलता स्वरूप गोण्डा। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अनिल वर्मा ने बताया है कि जनपद में शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जनपद में स्थित अधिष्ठानों व उद्योगों में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु योजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए उद्योगों व अधिष्ठानों और इच्छुक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु सम्बन्धी पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसे संस्थान, प्रतिष्ठान, कम्पनियां जहाँ युवाओं को शिक्षुता (अप्रेन्टिसशिप) दी जा रही है वह इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार से निहित नियमों एव शर्तों के तहत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना धनराशि और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना धनराशि प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योगों, अधिष्ठानों, संस्थानों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ेगा। सम्बन्धित प्रशिक्षुओं का विवरण दर्ज करना होगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal