बदलता स्वरूप गोण्डा। पूर्व सांसद के निधन से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉक्टर सैयद राशिद इकबाल स्व. पूर्व सांंसद डॉ. वकार शाह की पत्नी, पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह जी की माताजी पूर्व सांसद रूवाब सईदा जी का आकस्मिक निधन पर उनके निज निवास काज़ीपुरा बहराइच पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।
