बदलता स्वरूप गोण्डा। रुद्रा डेंटल केयर एंड इंप्लांट सेंटर गोंडा के द्वारा फ्री डेंटल चेक अप कैंप आयोजन केंद्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी गोंडा किया गया जिसमे लगभग 600 बच्चो का मुंह का परीक्षण किया गया और डा. शिवेंद्र दुबे द्वारा दातों के बचाव और मुंह में होनी वाली बीमारियों के बारे में बच्चो को विस्तृत रूप से बताया गया और उनको भविष्य में होनी मुंह को गंदगी से शरीर में होनी वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। जिन जिन बच्चो के दात किसी मुंह और दात की बीमारी से ग्रसित थे उनको सही इलाज की सलाह दी गई ताकि उनको दातों को छति होने से बचाया जा सका । कैंप को सफल बनाने के लिए प्रिंसिपल ऑफ स्कूल डा. अपर्णा सक्सेना , डा . सतीश पांडे, अभिनव शुक्ला (नर्सिंग असिटेंट),सोनम वर्मा( नर्सिंग असिटेंट ) और शिक्षक गण आदि मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal