बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय के आदेश के आलोक में आज अपराहन् 03:00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी के अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपश्रमायुक्त, उप निदेशक-कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, बांट-माप निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, आर0टी0ओ0, प्रभागीय वनाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला प्रोबेशन अधिकारी की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, दिनांकित-09.03.2024 के सन्दर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा में आहूत की गयी। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारीगण सेे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने के परिप्रेक्ष्य में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि विगत राष्ट्रीय लोक अदालत की भांति इस बार भी आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा आप अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करावें तथा अपने सम्बन्धित कार्यालयों पर भी बैनर लगाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु उचित को आदेषित करें, जिससे कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक लगभग 40000 प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है तथा आगे और भी प्रकरणों के चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है।
