बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के बहराइच- नानपारा- नेपालगंज रोड मीटर गेज प्रखण्ड के आमान परिवर्तन कार्यों के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 10.02.2024 से अगली सूचना तक इस रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप इस खण्ड पर चलने वाली अंतिम मीटर गेज ट्रेन दिनांक 09.02.2024 को गाड़ी संख्या 05359 बहराइच – नानपारा- नेपालगंज रोड के मध्य संचालित की जाएगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal