गोण्डा के विकास के लिए 451 करोड़ के बजट पर प्रभारी मंत्री ने लगाई मुहर

        गोण्डा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए कुल 4 अरब 51 करोड़ के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया। बैठक में कृषि एवं पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई एवं जल संसाधन, सड़क एवं पुल, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण, सहकारिता तथा पर्यटन पर विशेष जोर रहा। कुछ खास योजनाओं पर नजर डालें तो दुग्ध विकास के लिए 156.56 लाख, लोक निर्माण विभाग 4034 लाख, मनरेगा में 15633.31 लाख, पर्यटन में 130 लाख, नगरीय पेयजल में 170 लाख, ग्रामीण स्वच्छता में 1774.16 लाख, समाज कल्याण में 2788.84 लाख का अनुुमोदन किया गया है। इसके अलावा महिला कल्याण के लिए 460.20 लाख, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण के लिए 147.10 लाख, वन विभाग 1739.78 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिये 1217.24 लाख, एलोपैथी के लिये 1563.26 लाख, सामान्य जाति छात्रवृत्ति के लिये 986 लाख का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा गोंडा जनपद के लिए कई विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिससे जनपद का निरंतर विकास हो रहा है। अभी हाल में ही मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। वह स्वयं मुख्यमंत्री जी से मिलकर कई अन्य योजनाओं को भी जनपद में लाने की कोशिश करेंगे।
 प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन विभागों को बजट मिलने में समय लग रहा हो वे विभाग इस बारे में समय समय पर उनको अवगत कराते रहे जिससे कि वह शासन स्तर पर बात कर जल्द से जल्द बजट आवंटित करा सके। बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति द्वारा जो बजट प्रस्ताव पारित किया गया है उससे जनपद का विकास तेजी से कराया जाएगा। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर जी, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक गोण्डा सदर, कटरा बाजार, करनैलगंज, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी अरूण कुमार सिंह, सहित समिति के सभी सदस्य व जनपद स्तरीय समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।