महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। रामनगरी अयोध्या मे छोटी छावनी स्थित राम निवास मन्दिर में पूर्व महन्त रामकिंकर महराज जी की 9वी पून्य तिथि बड़ी धूमधाम से मनाया गया और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या के हजारों साधु संत और गृहस्ट प्रसाद ग्रहण किया और सभी साधु संतो को और गृहस्थो को भोजन प्रसाद वितरण किया गया और दान दक्षिणा भी दिया गया और उनका सादर सत्कार सम्मान रामनिवास मंदिर के वर्तमान महंत आचार्य भूषण दासजी छोटी छावनी राम जानकी घाट द्वारा किया गया।
