बदलता स्वरूप गोंडा। मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोपी अभियुक्त रमेश उर्फ मुन्ना को 07 माह का कारावास व रु0 7,200 के अर्थदण्ड की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई है। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा दिनांक 08.06.2023 को 100 अदद नशीली टेबलेट (अल्प्रासेफ) के साथ अभियुक्त रमेश उर्फ मुन्ना को तिरंगा मार्केट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता अनुपम शुक्ला, मॉनिटरिंग सेल व थाना को0 नगर के पैरोकार हे0का0 अशोक के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट कोर्ट ने 07 माह का कारावास व रू 7,200/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal