बदलता स्वरूप गोंडा। आज सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर गोंडा के विद्यालय प्रांगण में ‘विषयवार विद्या मेला’ का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सभी विषयों की विभगानुसार प्रस्तुति दी। हिंदी, अंग्रेजी,सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान,आर्ट और क्राफ्ट, संस्कृत, कंप्यूटर तथा खेल सभी का आयोजन मॉडल के साथ किया गया। बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक इसमें भाग लिया।अभिभावकों द्वारा बच्चों की प्रस्तुतियों की बहुत ही सराहना की गई एवं उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। बच्चों ने अपने अथक प्रयास और परिश्रम से सभी विषयों में बहुत ही सुंदर-सुंदर मॉडल बनाएं।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के सचिव सुमित दत्ता एवं प्रधानाचार्या श्रीमती जीन आनंदम भी उपस्थित थीं।
