नशीली गोलियों के साथ 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्रभ्रमण के दौरान स्टेशन रोड सतई पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के पास 03 अभियुक्तों देवीशंकर चौबे, सूरज पाण्डेय व भगौती पाण्डेय तथा 01 अभियुक्ता श्रीमती राका सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 अदद नशीली गोलियां अल्प्राजोलम व 43 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0-491/2024, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। आज थाना को0 नगर के उ0नि0 सोमप्रताप सिंह मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन रोड सतईपुरवा के पास अवैध मादक पदार्थ के साथ 03 व्यक्ति व 01 महिला खड़ी है, प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बताये गए स्थान पर घेराबन्दी कर 03 अभियुक्तों व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 600 अदद नशीली गोलियां अल्प्राजोलम व 43 पुडिया स्मैक (अवैध मादक पदार्थ) बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ0नि0 सोमप्रताप सिंह
का0 प्रभाकर यादव, का0 जसीम अहमद, का0 विजय कुमार वम0का0 रिया सिंह शामिल थीं।