प्रस्तावित कार्यों को अतिशीघ्र प्रारम्भ कराते हुए समय-सीमा के अन्दर किया जाए पूरा-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्राणाधीन संचालित राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों में पुर्ननिर्माण/जीर्णाेद्धार व अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार के मंशानुसार जिला स्तर पर गठित ’’प्रोजेक्ट अलंकार योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए सरकार ने यह निर्देश दिया है कि जिले में यदि जर्जर भवन संचालित हो रहे है तो उनका चिन्हांकन किया जाए और कमेटी का गठन कर अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने हेतु जर्जर भवनों में संचालित राजकीय विद्यालयों का चिन्हांकन कर उन्हें अनुदान प्रदान किये जाने की कार्यवाही की जाए, ताकि उन विद्यालयों का कायाकल्प हो जाए और छात्र-छात्राओं को आधारभूत/मूलभूत सुविधाएं मिल सके।जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया है कि जिले में जो भी जर्जर भवनों में राजकीय विद्यालय संचालित है, उनका चिन्हीकरण करा लिया जाए और कमेटी में अनुमोदन के बाद अग्रिम कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के कुल 26 विद्यालयों के कायाकल्प हेतु चिन्हांकन किया गया है। प्रस्तावित कार्याे को प्रारम्भ कराने हेतु स्वीकृति धनराशि के सापेक्ष 50 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसके लिए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 समाज कल्याण लिमिटेड को नामित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्याे को अतिशीघ्र प्रारम्भ कराते हुए उन्हें समय-सीमा के अन्दर पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास सहित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।