महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। रामनगरी सुप्रसिद्ध पीठ चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ के महल बड़ा स्थान में भव्य फूलबंगला झांकी सजाई गई। फूलबंगला झांकी महाेत्सव काे दशरथ महल के वर्तमान विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज ने सानिध्यता प्रदान किया। फूलबंगला से पूरा मंदिर परिसर अलाेकित रहा। दिव्य फूलबंगला झांकी में युगल सरकार विराज रहे थे। जिनका दर्शन कर संताें एवं भक्तजनाें ने अपना जीवन धन्य बनाया। सायंकाल भाेग, आरती-पूजन पश्चात मंदिर का पट संताें और भक्तजनों के दर्शनार्थ खाेल दिया गया था। श्रीयुगल सरकार के फूलबंगला झांकी दर्शन हेतु मठ में श्रद्धालुओं का तांता लग गया, जिसका सिलसिला सायं से लेकर देररात्रि तक चलता रहा। पूरा मंदिर प्रांगण रंग-बिरंगी विद्युत राेशनी से जगमगा रहा था। गर्भगृह से लेकर पूरा मठ परिसर अनेकानेक सुगंधित फूलों से सजा हुआ था। पुष्पाें की सुंदरता देखते हुए बन रही थी। नामचीन कलाकाराें ने अपने गायन-वादन से महाेत्सव में चार-चांद लगा दिया। विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य महाराज ने कलाकाराें काे न्याैछावर भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ कृष्ण द्वादशी तिथि पर दशरथ महल में भव्य फूलबंगला झांकी सजाई गई। झांकी महाेत्सव में रामनगरी के सभी संत-महंत, धर्माचार्य सम्मिलित हुए। अंत में दशरथ महल विंदुगाद्याचार्य के कृपापात्र शिष्य मंगलभवन पीठाधिपति महंत कृपालु रामभूषण दास महाराज ने पधारे हुए संत-महंत, धर्माचार्यों, विशिष्टजनाें का माल्यार्पण और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर महापाैर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, रंगमहल पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास, जगद्गुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य, करूणानिधान भवन के महंत रामजी दास, खाकचौक श्रीमहंत बृजमोहन दास, श्रीरामाश्रम पीठाधीश्वर महंत जयराम दास वेदांती, कनक महल महंत सीताराम दास महात्यागी, श्रीरामप्रियाकुंज महंत डॉ. उद्धव शरण, आचारी मंदिर के महंत विवेक आचारी, पत्थर मंदिर महंत मनीष दास, महंत रामशरण दास रामायणी, महंत कमलादास रामायणी, महंत पवनकुमार शास्त्री, एमबीदास, विद्याभूषण शरण आदि उपस्थित रहे।
