महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की पावन नगरी में घूमने आये और सरयू स्नान के समय परिवार की लापरवाही से राजवीर पुत्र सुनील कुमार पता ग्राम आनंद चंद परसा गोडरी थाना कर्नलगंज चौकी बालपुर जनपद गोंडा के निवासी हैं जो अपने परिवार के साथ अयोध्या घूमने आया था जो सरयू स्नान घाट संत तुलसीदास घाट से ही अपने परिवार से बिछड़ गया जिससे परिवार वालों को बच्चे को ढूंढने में काफी परेशानी हुई जो घाट पर भटक रहे थे जिनको परेशान देखकर ड्यूटी पर गस्त कर रहे जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव व स्थानीय नाविक पंकज माझी ने पूछा तो उन्होंने बताया कि हम घूमने आए थे और स्नान के दौरान हमारा बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया तो जल पुलिस के कठिन परिश्रम से लगभग 4-5 घंटे के बाद ढूंढने में सफल रहे जो कि लक्ष्मण घाट के पास बच्चा मिला और उनके परिवार को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया गया जिनके कार्य को देखकर उनके परिवार के लोगों ने जल पुलिस की टीम का बहुत आभार प्रकट किया और काफी प्रशंसा की। इसी तरह जल पुलिस की सतर्कता को देखते हुए सदैव तत्पर रहते है।
