गुरुकुल साइंस एकेडमी इंटर कालेज मया बाजार में धूम धाम से की गई बच्चों की विदाई
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप मयाबाजार अयोध्या। शिक्षा से व्यक्ति ज्ञानवान व जागरूक होता है और शिक्षक ही उस ज्ञान को मन मस्तिष्क में भरता है l इसी शिक्षा से वह ज्ञान का प्रवाह समाज के साथ सम्पूर्ण जीवन करता रहता है l उक्त बाते गुरुकुल साइंस एकेडमी इंटर कालेज मया बाजार अयोध्या में हाई स्कूल और इंटर मिडियट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में आयोजित किये गए कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित अखिलेश मौर्य ने व्यक्त की l श्री मौर्य ने बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खूब मेहनत से परीक्षा की तैयारी कीजिये और प्रश्न के मर्म को समझ कर छात्र दे उत्तर , श्री मौर्य द्वारा बच्चों को उपहार देकर शुभ कामना दी l इस अवसर पर प्रबंधक सालिक राम सिंह , व प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह ने बच्चों से कहा कि आप सब को जिस तरह सभी विषय के अध्यापकों ने जिस तरह से विन्दुवार विस्तृत रूप से पढाया और बताया है उसको खूब अच्छे ढंग से लिखना और व्याख्या करना l जिससे अधिकतम अंक अर्जित कर खूब आगे बढ़ सको l इस अवसर पर प्रबंधक सालिक राम सिंह , व प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह, अध्यापक एवं अध्यापिकाए राम विलास गुप्ता , उमेश पाल , तेज प्रताप सिंह , अबरार , सुरेन्द्र निषाद , राजमणि मिश्रा , अंकिता पाण्डेय ,संगम त्रिपाठी , सरिता तिवारी , शशिलता विश्वकर्मा आदि के साथ छात्र एवं छात्राएं रवि गुप्ता , अक्षांश विश्वकर्मा , समीर , आशीष , आयुषी सिंह , आस्था तिवारी , खुशी तिवारी , साक्षी तिवारी , अंशिका यादव , लक्ष्मी , मांशी सुरक्षा त्रिपाठी , दृष्टि पाण्डेय , सहित दर्जनों छात्र छात्राए मौजूद रहे l