बदलता स्वरूप गोण्डा। विकास खण्ड बेलसर अंतर्गत गोडवा घाट स्थित दुर्जनपुर ग्राम में एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आने वाले कृषि के क्षेत्र में नए उत्पाद के बारे में विस्तृत। जानकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किसानों को बताया गया।आपको बताते चलें एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कृषि के क्षेत्र में 132 साल पुरानी युवा वैश्विक कंपनी है जो की रिसर्च एंड डेवलपमेंट आधारित कंपनी है जो की नई-नई दवाइयां की कृषि के क्षेत्र में खोज करके किसानों को अधिक उत्पादन कैसे मिले, इसके लिए कार्य करती है।कंपनी के जोनल मार्केटिंग मैनेजर श्री परमजीत सलूजा, मार्केटिंग मैनेजर श्री गगन अरोरा, क्षेत्रीय मैनेजर श्री अतुल तिवारी जी द्वारा किसानों को फसल से संबंधित रोग, कीट, एवं खरपतवार के बारे में जानकारी प्रदान की गई।जोनल मार्केटिंग मैनेजर श्री परमजीत जी ने क्षेत्र से आए हुए 200 से अधिक किसानों को कंपनी के नए उत्पाद बेलजो एवं वेरीमार्क के बारे में बताया कि बेलजो दवा पछेती झुलसा के लिए एक रामबाण दवा है जो टमाटर की फसल को पछेती झुलसा से टमाटर एवं अन्य सब्जियों की फसल को सुरक्षित रखकर अधिक पैदावार और पौधे को स्वस्थ रखेगा, वेरीमार्क दवा के बारे में किसानों को संबोधित करते हुए परमजीत जी ने बताया कि यह कृषि जगत के क्षेत्र में एक नई टेक्नोलॉजी की दवा है जो सब्जी की फसल में आने वाले कीट पतंग को शुरुआती अवस्था से ही सुरक्षित एवं तनाव मुक्त रखता है फसल में ज्यादा तुड़ाई और फल में चमक अच्छी प्राप्त होती है और बाजार भाव किसान को अधिक मिलता है।किसान नए प्रोडक्ट की जानकारी में प्राप्त करके काफी ज्यादा खुश थे और उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में इसका ट्रायल मो् अख्तर अली के यहां लगा था जो की 100% सफल था हम लोग इस बार इस नए उत्पाद का अवश्य प्रयोग करेंगे। और अन्य किसानों को भी इसका प्रयोग करने के लिए सलाह देंगे।
