प्रदेश किसान मोर्चा द्वारा ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ शुरू

ईं आर के जायसवाल
बदलता स्वरूप पटना। बिहार में कई दिनों से चल रहा राजनीतिक सस्पेंस पार्ट टु एकबार फिर खत्म हो गया है और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने ध्‍वनि मत से पारित कर विश्‍वास मत हासिल किया वहीं विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वोटिंग में सरकार के पक्ष में 129 जबकि फ्लोर टेस्ट से पहले से पटना में सियासी हलचल में कोई कमी रही साथ-साथ जमकर ड्रामा भी चला। वहीं सोमवार से भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित गांव परिक्रमा यात्रा शुरू किया गया। यात्रा का नेतृत्व बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उर्फ नुनु, दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर, जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राम कुमार चहर आदि कर रहे थे।

बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व उपाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर उर्फ नुनु ने हमारे सहयोगी व समाजसेवी ईं आर के जायसवाल से बातचीत में बताया कि 12 फरबरी से लेकर 12 मार्च तक लगातार एक महीने तक चलने वाली इस ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ सोमवार को दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के सुहथ से शुरू हुआ और इस यात्रा में कृषि के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए समस्याएं व आकांक्षाएं भी जानी जाएगी तथा किसानों के हितों के तहत सभी तरह कि समस्याओं को दूर कि जाएगी। यह यात्रा प्रदेश के लगभग दस गांवों कि यात्रा प्रति दिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस चौपाल यात्रा में ग्रामीणों किसानों सहित क्षेत्रीय गण्यमान् व सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा से किसानों को सभी लाभकारी अनुदान कि जानकारी के समस्या दूर होगी। साथ ही सामूहिक रूप से कहा कि बिहार सरकार द्वारा हासिल विश्वास मत हासिल कर विरोधियों को करारा जवाब मिल गया वहीं हम सभी को ताजा जोश मिल गया इसके लिए सभी सहभागीयों को शुभकामनाएं।