बदलता स्वरूप बस्ती। श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में काफी दिनों से हड्डी रोग विशेषज्ञ की मांग चल रही थी इसी को देखते हुए हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि अब डा0 राजकुमार आर्य हड्डी रोग विशेषज्ञ अपनी नियमित सेवाएं हॉस्पिटल को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लिगामेंट सर्जरी, कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण, कंधे का ऑपरेशन जैसी जटिल रोगों का इलाज अब श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में संभव है। इन्हीं समस्याओं को लेकर मरीजां को महानगरों की तरफ जाना पड़ता था अब हड्डी से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में प्रारंभ हो गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 राजकुमार आर्य ने कहा कि पूर्वांचल में कमर दर्द, जोड़ों का दर्द के साथ ही नसों की समस्या के बड़ी संख्या में मरीज परेशान रहते हैं इन सभी समस्याओं का निदान श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में किया जा रहा है। हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal