अयोध्या बीकापुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर टिकरी में पर दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस की कुश्ती में महिला व पुरूष वर्ग के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने अपने कौशल से क्षेत्र वासियों के मन मोह लिया। अयोध्या के पहलवान बाबा मनीराम दास ने पीलीभीत के पहलवान कटप्पा को पटकनी देकर बिजेता बने। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास रहे। दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के प्रथम दिन अयोध्या के पहलवानों का दबदबा रहा। अयोध्या के पहलवान बाबा मनीराम दास ने पीलीभीत के पहलवान कटप्पा को पटखनी देकर बिजेता बने। वहीं अयोध्या के ही बाबा बजरंगी दास पहलवान ने रोहतक से आये हुए सोनू पहलवान को हराया।गोरखपुर के पहलवान गोविंद ने कानपुर के मान सिंह को हराया।
हरियाणा राज्य से आये हुए महिला पहलवान हिमांशी ने मेरठ की प्रियंका पहलवान को हराया। नेपाल देश से आए लकी थापा ने पंजाब के मशहूर पहलवान मोनू को हरा दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन राकेश सिंह टिकरी ने किया। इस अवसर पर संरक्षक उदयवीर सिंह, राजेश कुमार सिंह, राम नरेश यादव, भोला वर्मा,राम उजागिर यादव , उपेन्द्र सिंह, मनीष सिंह,शिव प्रकाश कनौजिया,मु इमरान ,ऋषिकेश सिंह सहित हजारों की संख्या में दर्शकों ने दंगल का आनन्द उठाया ।