बदलता स्वरूप श्रावस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के अन्तर्गत वल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य में चिन्हीकरण एंव प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चैरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अतिसंवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था को बनाये रखना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी सेक्टर आफिसर एवं पुलिस सेक्टर आफिसर को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त कर लिया जाए। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार सभी पंजीकृत मतदाताओं बिना किसी भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही कर शान्ति व्यवस्था को बनाये रखना सुनिश्चित किया जाए। ऐसे अराजक तत्वों जो किसी भी प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न कर रहे हो, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक एवं विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होने बताया कि चिन्हीकरण करते समय पूर्व में चिन्हित वल्नरेबिल क्षेत्र एवं चुनाव पूर्व प्राप्त शिकायतों एवं अन्य बातों का समुचित ध्यान भी रखा जाये। सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, बिजली, पानी एवं फर्नीचर आदि की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किये जाने हेतु सभी अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर जनपद का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें तथा रूट चार्ट भी जल्द से जल्द पूर्ण कर लें तथा फार्म बी-2 व बी-3 प्रारूप पर सभी सूचनाएं संकलित कर अतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चिन्हित वल्नरेबिल क्षेत्रों में सेक्टर आफिसर एवं पुलिस सेक्टर आफिसर आपस में समन्वय बनाकर चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
इस दौरान स्थानीय जनपद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा प्रभावी आवश्यक कदम जैसे कि परिस्थितियां उत्पन्न करने वाले चिन्हित व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक व विधिक कार्यवाही, चिन्हित क्षेत्रों में शस्त्रों का जमा कराया जाना इत्यादि कदम उठाये जाये। जिससे कि निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी वि/रा अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी इकौना संजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 उमेश आर्य सहित सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर पुलिस आफिसर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal