एडिप एवं वयोश्री योजना के लाभार्थियों को 15 फरवरी से वितरित किए जायेंगे कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र श्रावस्ती एवं एलिम्को, कानपुर के सहयोग से जिले के 5237 एडिप एवं वयोश्री योजना के लाभार्थियों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण 15 फरवरी 2024 को किया जाना है। वितरण समारोह के आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु 05 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में वितरण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रकिया पर चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियो को उनके दायित्व निर्धारित किए गये। जिसमें वितरण शिविर के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संचालक, डी०डी०आर०सी० को नोडल नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण शिविर के लिए नोडल अधिकारी एवं चयनित स्थल नामित किए गए है। उन्होने बताया कि 15 फरवरी, 2024 को कलेक्ट्रेट तथागत सभागार में आयोजित वितरण शिविर हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 16 फरवरी 2024 को ब्लॉक सभागार सिरसिया में खण्ड विकास अधिकारी, सीएचसी लक्ष्मणपुर में एडीओ पंचायत सिरसिया को बनाया गया है। 17 फरवरी 2024 को ब्लाक सभागार जमुनहा में खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा को नोडल बनाया गया है। 18 फरवरी 2024 को ब्लॉक सभागार गिलौला में खण्ड विकास अधिकारी गिलौला तथा 19 फरवरी 2024 को ब्लॉक सभागार इकौना में खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि वितरण शिविर के नोडल अधिकारी वितरण सामग्री प्राप्त कर सुरक्षित स्थान पर रखे एवं सामग्री वितरित कराने के उपरान्त वितरण का प्रमाण पत्र निर्गत करना भी सुनिश्चित करेंगे।