दिव्यांगों के अभिभावकों को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई गोष्ठी

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। आज संस्थान कर्मयोगी स्व.डॉ. कृपाशंकर तिवारी द्वारा स्थापित अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति द्वारा संचालित मन्द बुद्धि मूक बधिर विद्यालय तुलसीनगर अयोध्या में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री चंद्रेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों के अभिभावकों की जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सर्वेश पांडेय (उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग अयोध्या मंडल )ने अभिभावकों को जागरूक किया कि कैसे हमें दिव्यांगों को एक प्रकार का बोझ न समझते हुए उनको भी एक सामान्य बच्चों की तरह ही देखभाल एवम बर्ताव करना चाहिए उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम उनके आस पास के वातावरण में उनके अनुकूल थोड़ा सा बदलाव करते हुए उनको सामान्य बच्चो की दिशा में जोड़ा जा सकता है उन्होंने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चो के UDID Certificate के बारे में जानकारी दी कि यह कैसे बनता है और इसके क्या क्या लाभ है इस आई डी के उपयोग से बच्चे सरकारी बसों में फ्री में कहीं की भी यात्रा कर सकते है रेलवे में इसकी उपयोगिता , सरकारी नौकरी में इसकी उपयोगिता आदि बिन्दुओ पर वृहद प्रकाश डाला ।अभिभावकों को घर मे मूक बधिर बच्चों से कैसे बात करें कैसे समझाए उसके लिए कुछ सामान्य शाइन लैंग्वेज भी बताई गई ।मानसिक मंदित बच्चों के अनुकूल उनकी वस्तुओं में थोड़ा सा बदलाव करके उनके अनुरूप वातावरण बनाना चाहिए जिससे ऐसे बच्चे भी किसी पर आश्रित न रहें रोजमर्रा के काम वह स्वयं ही कर सके। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैसे हमे उनके साथ बाज़ार जाकर सामान खरीदना सिखाना चाहिए कैसे खुद पीछे रहकर उनको आगे करके सामना खरीदवाना चाहिए जिससे उनके अंदर जो झिझक है वो ख़त्म हो सके और वो भी एक सामान्य बच्चे की भाँति ही सामाज की मुख्य धारा से जुड़ सके ।संस्थान में दिए जा रहे रोजगार परक प्रशिक्षण जैसे मोमबत्ती बनाना , अगरबत्ती बनाना , पैकेजिंग करना, फ्रेमिंग करना आदि के बारे में भी अतिथि महोदय नें प्रकाश डाला ।अभिभावकों के प्रश्नों का मुख्य अतिथी महोदय ने बाखूभी उत्तर दियाऔर यह भी कहा कि नित्य आने बच्चों को स्कूल आने की लिए प्रेरित करे ।

उक्त अवसर पर प्रबंधक डॉ प्रदीप तिवारी जी ने आये हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत सम्मान किया तथा विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती अनिता पाठक जी ने सभी अथितियों को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सबका अभिवादन किया । प्रधानचार्य अंकित मिश्र ने आये हुए आगन्तुको का सह्रदय आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्थान ऐसे जागरूकता आयोजन आगे भी करता रहेगा ।इस अवसर पर विद्यालय के अभय द्विवेदी, दिनेशरॉय, सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, शरद तिवारी , सरिता शर्मा, रानी श्रीवास्तव , संदीप ,सचिन, कमल आदि सभी लोग उपस्थित रहे ।